Barish Hone Ki Dua In Hindi, Arabic & English

आज़ यहां पर आप एक बहुत ही ख़ास और रहमत से भरपूर दुआ यानी कि Barish Hone Ki Dua जानेंगे जो बहुत ही उम्दा दुआ है।

हमें कभी कभी बारिश की काफ़ी आवश्यकता होती है ऐसे में हम सभी को अपने रब से इस दुआ के जरिए दरख्वास्त करनी चाहिए।

जिसे हमें बारिश हो और हमारी जरूरत पूरी हो जाए तो आप यहां पर ध्यान से पढ़ कर अपने दिलों जेहन में बसा लें ताकि जरूरत पर आसानी से पढ़ सकें।

Barish Hone Ki Dua

यहां पर आपकी बेहतर समझ के लिए बारिश होने की दुआ हिंदी लैंग्वेज के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के भी साफ लफ्ज़ों में लिखी हुई है।

जिसे आप अपने मुताबिक़ सही और आसान भाषा में इस दुआ को आसानी से पढ़ सकें और फिर कहीं पर भी दोबारा देखना ना पड़े।

Barish Hone Ki Dua In Hindi
Barish Hone Ki Dua

Barish Hone Ki Dua In Hindi

या रब्बि या रब्बि. अल्लाहुम्म अस्किना अल्लाहुम्म अस्किना अल्लाहुम्म अस्किना. अल्लाहुम्म अगिसना अल्लाहुम्म अगिसना अल्लाहुम्म अगिसना

Barish Hone Ki Dua In Arabic

يَا رَبِّي يَا رَبِّي. اللَّهُمَّ أَسْقِنَا اللَّهُمَّ أَسْقِنَا اللَّهُمَّ أَسْقِنَا. اللَّهُمَّ أَغِثْنَا اللَّهُمَّ أَغِثْنَا اللَّهُمَّ أَغِثْنَا.

Barish Hone Ki Dua In English

Ya Rabbi Ya Rabbi Alahumma Asqinaa Allahumma Asqinaa Allahumma Asqinaa. Allahumma Agisnaa Allahumma Agisnaa Allahumma Agisnaa.

Barish Hone Ki Dua Ka Tarjuma

ऐ मेरे रब ऐ अल्लाह हमें बारिश दे ऐ अल्लाह हमें बारिश दे ऐ अल्लाह हमें बारिश दे ऐ अल्लाह हमारी मदद कर ऐ अल्लाह हमारी मदद कर ऐ अल्लाह हमारी मदद कर।

अंतिम लफ्ज़

अब तक तो आप भी आसानी से बारिश होने की दुआ पढ़ कर समझ गए होंगे और हमेशा ज़रूरत पड़ने पर इसे पढ़ा करेंगे।

हमने यहां पर दुआ को सभी मशहूर जबानों में साफ़ और आसान शब्दों में लिखा था जिसे आप पढ़ कर आसानी से समझ जाएं।

अगर इसे पूरा पढ़ने के बाद भी आपके मन में कोई सवाल या फिर किसी तरह का कोई कंफ्यूजन भी हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट अस पेज के ज़रिए जरूर पूछें।