आज यहां पर आप एक बहुत ही ख़ास और ज़रूरत की दुआ यानी कि Bijli Kadakne Ki Dua जानेंगे जो बहुत ही आला दुआ है।
अगर आपके आस पास ज्यादा बिजली चमकने लगे और आपको डर सताए तो आप यकीन के साथ इस दुआ को ज्यादा से ज्यादा पढ़े।
जिसे आप आकाशीय बिजली से खुद को महफूज रख सकें इसीलिए यहां पर आप इस दुआ को ध्यान से पढ़ कर याद रख लें।
Bijli Kadakne Ki Dua
हमने यहां पर बिजली कड़कने की दुआ को हिंदी के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के भी बहुत ही खुबसूरत और साफ़ लफ्ज़ों में लिखा है।
जिसे आप अपने पसंद के मुताबिक सही और आसान भाषा में इसे पढ़ सकें और फिर दोबारा से कहीं भी तालशना ना पड़े।

Bijli Kadakne Ki Dua In Hindi
अल्लाहुम्मा ला तक़तुलना बीगज़ बिका वला तुहलिकना बि अज़ाबिका व आफिना क़बला ज़ालिक
Bijli Kadakne Ki Dua In Arabic
اللَّهُمَّ لاَ تَقْتُلْنَا بِغَضَبِكَ وَلاَ تُهْلِكْنَا بِعَذَابِكَ وَعَافِنَا قَبْلَ ذَلِكَ
Bijli Kadakne Ki Dua In English
Allahumma Laa Taktoolna Bigaz Bikaa Walaa Tuhlikna Bii Azaabikaa Wa Aafina Kabla Jaalik
Bijli Kadakne Ki Dua Ka Tarjuma
ऐ अल्लाह हमे अपने गजब से खत्म ना कर और अपने अज़ाब से हमे हलाक ना कर और हमे इस अज़ाब से पहले आफ़ियत दे
बिजली से कैसे बचें?
- सबसे पहले और आखरी समय तक ज्यादा से ज्यादा इस दुआ को पढ़ें।
- अगर आप गड़गड़ाहट सुनें या बिजली देखें तो अंदर चले जाएं।
- बिजली चमके तो न नहाए शॉवर न लें बर्तन न धोए या पानी के साथ कोई अन्य संपर्क न रखें।
- किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बंद कर दें और दूरी बना लें।
- बाहर में न जाएं खास कर खेत वगैरा में पेड़ के नीचे नहीं जाना चाहिए।
- घर में भी रहें तो घर की खिड़की दरवाज़े बंद कर दें और बरामदे में ना रहें।
- किसी भी तरह की पानी से दूर रहें चाहे वो घर की नल की पानी हो या बाहर तालाब की।
अंतिम लफ्ज़
अब तक तो आप भी आसानी से बिजली कड़कने की दुआ पढ़ कर समझ गए होंगे और हर बार बिजली कड़कते वक्त इस दुआ को पढ़ेंगे।
हमने यहां पर दुआ को सभी मशहूर जबानों में साफ़ और आसान शब्दों में लिखा था जिसे आप पढ़ कर आसानी से समझ जाएं।
अगर इसे पूरा पढ़ने के बाद भी आपके मन में कोई सवाल या फिर किसी तरह का कोई कंफ्यूजन भी हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट अस पेज के ज़रिए जरूर पूछें।
1 thought on “Bijli Kadakne Ki Dua In Hindi, Arabic & English”
Comments are closed.