आज यहां पर आप एक बहुत ही खुबसूरत और फजीलत भरी दुआ यानी कि बिमार की अयादत की दुआ जानेंगे जो बहुत ही उम्दा दुआ है।
आप जब कभी अपने किसी बीमार से मिलें तो आप उनके हक में एक दफा ज़रूर इस दुआ को पढ़ें जिसे उन्हें बिमारी से शिफा मिले।
आप इस दुआ को आसानी से याद रख सकें इसीलिए हमने यहां पर बहुत ही साफ़ और आसान लफ्ज़ों में लिखा है तो आप ध्यान से पढ़ें।
Bimar Ki Ayadat Ki Dua
हमने यहां पर बिमार की अयादत की दुआ हिंदी के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के भी बहुत ही साफ़ और आसान लफ्ज़ों में लिखा है।
जिसे आप अपने मुताबिक़ सही और आसान भाषा में इस दुआ को सही सही पढ़ सकें और फिर कहीं भी आपको देखना ना पड़े।

Bimar Ki Ayadat Ki Dua In Hindi
ला बअ-स तहुरुन इनशाल्लाह
Bimar Ki Ayadat Ki Dua In Arabic
لَا بَأْسَ طَهُورٌ إِنْ شَآءَ اللّٰہُ
Bimar Ki Ayadat Ki Dua In English
La ba-sa tahoorun inshallah
Bimar Ki Ayadat Ki Dua Ka Tarjuma
कोई हर्ज नहीं, इनशाल्लाह ये बीमारी तुमको गुनाहों से पाक करने वाली है
Read More On: IslamQ&A
अंतिम लफ्ज़
अब तक तो आप भी आसानी से बिमार की अयादत की दुआ पढ़ और समझ कर अपने जेहन में बसा लिए होंगे और हमेशा किसी बीमार शख्स से मिलने पर इस दुआ को जरूर पढ़ेंगे।
हमने यहां पर दुआ को हिंदी अरबी और इंग्लिश के बहुत ही साफ़ और आसान लफ्ज़ों में में बताया था जिसे आप पढ़ कर आसानी से समझ जाएं।
अगर इसे मुकम्मल पढ़ने के बाद भी आपके मन में कोई भी सवाल या फिर किसी तरह का कोई डाउट भी हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट अस के ज़रिए जरूर पूछें।