Dua Qabool Hone Ki Dua In Hindi, Arabic & English

आज के इस लेख में हम एक खास और बेहद असरदार दुआ साझा करेंगे, जिसे Dua Qabool Hone Ki Dua कहा जाता है। यह दुआ आपकी दुआओं को कुबूल करवाने में मददगार साबित हो सकती है।

अगर आप अपनी किसी खास हाजत या जरूरत के लिए दुआ कर रहे हैं, लेकिन आपकी दुआ कुबूल नहीं हो रही, तो इस दुआ को अपनी हर दुआ में एक दफा इस दुआ को जरूर पढ़ें।

सबसे पहले, इसे ध्यान से पढ़ें, समझें, और अपने दिलो-दिमाग में बसा लें, ताकि जब भी आप दुआ करें, इसे आसानी से बगैर देखे पढ़ सकें क्यूंकि यह बहुत छोटी दुआ है जिसे आप आसानी से याद कर लेंगे

Dua Qabool Hone Ki Dua

यहां पर दुआ कबूल होने की दुआ को हमने हिंदी जबान के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के भी साफ़ और आसान लफ्ज़ों में लिखा है।

जिसे आप अपने पसंदीदा जबान में सही सही इस दुआ को पढ़ कर अपने मां बाप की हर तरह की फायदे के लिए दुआ कर सकें।

Dua Qabool Hone Ki Dua In Hindi
Dua Qabool Hone Ki Dua

Dua Qabool Hone Ki Dua In Hindi

रब्बना तक़ब्बल मिन्ना इन्नका अन्तस समीउल अलीम

Dua Qabool Hone Ki Dua In Arabic

رَبَّنَا تَقَبَّلْ مِنَّا إِنَّكَ أَنْتَ السَّمِيعُ العَلِيمُ

Dua Qabool Hone Ki Dua In English

Rabbana Taqabbal Minna Innaka Antas Samiul Aleem

Dua Qabool Hone Ki Dua Ka Tarjuma

ऐ हमारे रब तू हम से कबूल फरमा तू ही सुनने वाला जानने वाला है।

दुआ का तरीक़ा

  • किब्ला की तरफ मुंह करके बैठना।
  • हाथों को आसमान की ओर करना।
  • मांगने वालों की तरह दोनों हाथ उपर रखना।
  • दोनों हाथों को खुला रखना।
  • इसके बाद दुरूद शरीफ पढ़ना।
  • अपने लिए हर तरह से दुआ करना।
  • मां बाप घर वालों के लिए दुआ करना।
  • दुनियां की भलाई के लिए दुआ करना।
  • हर दुआ को कम से कम तीन बार बोलना।
  • फिर आखिरी में भी दुरूद शरीफ़ पढ़ना।

दुआ में ये ना करें

  • दुआ में हद से न बढ़े।
  • लग्व और बे फ़ायदा दुआ न करें।
  • गुनाह की दुआ न करें।
  • ताल्लुक तोड़ने की दुआ।
  • किसी के लिए खराबी की दुआ न करें।
  • सिर्फ खुद की अच्छाई के लिए दुआ न करें।

अंतिम लफ्ज़

अब तक तो आप भी आसानी से दुआ कबूल होने की दुआ पढ़ कर अपने जेहन में बसा लिए होंगे और हर बार दुआ में इस दुआ को पढ़ेंगे।

हमने यहां पर दुआ कबूल होने की दुआ बहुत ही साफ़ और सही शब्दों में लिखा जिसे आप सही से पढ़ सकें और समझ कर अमल में ला सकें।

अगर इसे पढ़ने कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट मि पेज के ज़रिए जरूर पूछे हम आपका जवाब जरूर देंगे।