आज़ यहां एक बेहतरीन और दिल को सुकून देने वाली दुआ साझा की जा रही है जिसे Musibat Ke Waqt Ki Dua कहा जाता है। यह दुआ बेहद खास और आला दुआ है।
अगर आप इसे किसी भी मुश्किल घड़ी में पूरे यकीन और दिल की गहराई से पढ़ेंगे, तो इंशाल्लाह, आपकी सबसे बड़ी परेशानी भी आसानी से हल हो जाएगी।
इससे पहले कि आप इसे पढ़ें, इसे ध्यान से समझ लें और अपने दिल व ज़ेहन में उतार लें। ताकि आपको इसे बार-बार कहीं और ढूंढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Musibat Ke Waqt Ki Dua
हमने यहां पर मुसीबत के वक्त की दुआ को हिंदी लफ्ज़ के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के भी बहुत ही साफ़ और बेहतर लफ्ज़ों में बताया है।
जिसे आप अपने पसंद और जिस जबान में आपको आसान लगे उसी भाषा में सही सही आसानी से पढ़ कर समझ सकें और अमल में ला सकें।

Musibat Ke Waqt Ki Dua In Hindi
इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिउन अल्लाहुम्मा जुरनि फी मुसिबती व खलुफ ली खैरिन मिन्हा
Musibat Ke Waqt Ki Dua In Arabic
اِنَّالِلّٰہِ وَاِنَّااِلَیْہِ رَاجِعُوْنَ،اَللّٰھُمَّ أْجُرْنِیْ فِیْ مُصِیْبَتِیْ وَاَخْلُفْ لِیْ خَیْرًامِّنْھَا
Musibat Ke Waqt Ki Dua In English
Innā lillāhi wa innā ilayhi rāji`ūn, Allāhumma-jurni fī muṣībatī wa 'khluf lī khayran minhā
Musibat Ke Waqt Ki Dua Ka Tarjuma
हम अल्लाह ही के हैं और हम उसी के तरफ लौटने वाले हैं ऐ अल्लाह अजर दे मुझे मेरे सदमे में और बदले में दे मुझे ज्यादा उस से।
अंतिम लफ्ज़
अब तक तो आप भी आसानी से मुसीबत के वक्त में पढ़ी जाने वाली दुआ को पढ़ और समझ कर आसानी से जेहन में भी बसा ही लिए होंगे।
हमने यहां पर दुआ के सभी लफ्ज़ों तथा नुक्तों को बहुत ही सही और साफ़ तरीके से लिखा था जिसे आपको पढ़ने और समझने में आसानी हो।
अगर अभी भी आपके मन में कोई डाउट हो या किसी भी तरह का कोई सवाल भी हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट मि पेज के ज़रिए जरूर पूछें।