आज के इस खुबसूरत लेख में आप कई सारे जरूरी और ख़ास Namaz Me Padhne Wali Dua जानेंगे जो हम सभी के लिए बहुत ही ज़रूरी है।
हम सभी लोगों को नमाज जरूर पढ़ना चाहिए और नमाज मुकम्मल करने के लिए यहां पर लिखी तमाम दुआओं की ज़रूरत पड़ेगी।
हमने इसीलिए यहां पर नमाज में पढ़ी जाने वाली हर छोटी बड़ी दुआओं को लिखा है जिसे आप इन्हें याद रख कर सही से नमाज पूरा कर सकें।
Namaz Me Padhne Wali Dua
हमने यहां नमाज में पढ़ी जाने वाली तमाम दुआएं हिंदी के बहुत ही साफ़ लफ्ज़ों में लिखा है जिसे आप सही से और आसानी से पढ़ कर याद रख सकें।
अगर आप यहां पर ध्यान से एक से दो मरतबा पढ़ेंगे तो ये सभी दुआएं आपको आसानी से याद हो जाएगी और फिर कहीं भी नमाज में पढ़ने वाली दुआ नहीं देखनी पड़ेगी।

1. नमाज की सना दुआ
सुब्हान क अल्लाहुम्मा व बिह्मदि क व तबारकसमू क व तआला जद्दूक व ला इल्लाहा गैरूक
2. नमाज की अत्तहियात दुआ
अत्तहियातु लिल्लाहि वस्सला वातु वत्तय्यिबातु अस्सलामु अलैक अय्युहन्नबियु व रहमतुल्लाही व बरकातुहू अस्सलामु अलैना व अला इबादिल्लाहिस् सालिहीन अश्हदु अल्ला इल्लाह इल्लल्लाहु व अश्हदु अन्न-मुहम्मदन अब्दुहू व रसुलुहू
3. नमाज की दुरूदे इब्राहिम
अल्लाहुम्मा सल्लि अला सय्यिदिना मुहम्मदिंव व अला आलि सय्यिदिना मुहम्मदिन कमा सल्लैता अला सय्यिदिना इब्राहीमा व अला आलि सय्यिदिना इब्राहिमा इन्नका हमीदुम मजीद. अल्लाहुम्मा बारिक अला सय्यिदिना मुहम्मदिंव व अला आलि सय्यिदिना मुहम्मदिन कमा बारकता अला सय्यिदिना इब्राहिमा व अला आलि सय्यिदिना इब्राहिमा इन्नका हमीदुम मजीद.
4. नमाज की दुआ ए मासूरा
अल्लाहुम् म इन्नी जलम्तु नफ्सी जुल्मन कसीरंव वला यग्फिरूज् जुनूबा इल्ला अन्ता फग़फिरली मगफिरतम मिन इन दिका व रहमनी इन्नका अन्तल गफूरुर्रहिम
5. नमाज की दुसरी दुआ ए मासूरा
अल्लाहुम्मग फिरली वलि वालिदय्य वलिमन तवाल द वलि जमिइल मुमिनी न वल मूमिनाति वल मुस्लिमीन वल मुस्लिमाति अल अहयाई मिन्हुम वल अमवाति इन्न क मुजिबुद् दअवाति बि रहमतिका या अरहमर्राहिमीन
6. नमाज की दुआ ए कुनूत
अल्लाहुम्मा इन्ना नस्तइनु क व नस्तग्फिरूक व नुअमिनु बि क व न त वक्कलु अलैक व नुस्नी अलैकल खैर व नशकुरुक वला नक्फुरू क व नख लओ व नतरूकु मंय्यफ्जुरू क अल्लाहुम्म इय्या क नअबुदू व लका नुसल्ली व नस्जुदू व इलैक व नसआ व नहफिदु व नरजु रहमत क व नख्शा अजा इन्न अजा ब क बिल कुफ्फारि मुल्हिक
आप भी शायद इस बात से वाकिफ ही होंगे कि दुआ ए कुनूत सिर्फ वित्र की नमाज की तिसरी रकात में पढ़ी जाती है इसे सब नमाज में नहीं पढ़ना है।
यहां पर लिखी तमाम दुआओं को नमाज के अन्दर ही पढ़ा जाता है अगर आप नमाज के बाद की दुआ पढ़ना चाहते हैं तो क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
अंतिम लफ्ज़
अब तक तो आप भी यहां पढ़ कर नमाज में पढ़ने वाली सभी दुआ पढ़ कर जान गए होंगे और जेहन में भी बसा ही लिए होंगे।
इसके बाद आप भी अब इन तमाम दुआओं को उनके जगह पर पढ़ कर नमाज मुकम्मल करेंगे जो आपके लिए बहुत ही खुशी की बात होगी।
हमने यहां पर तमाम दुआएं हिंदी के बहुत ही सुंदर और साफ़ शब्दों में लिखा जिसे आप आसानी से पढ़ कर समझ जाएं अगर कोई डाउट हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट अस के ज़रिए जरूर पूछें।
3 thoughts on “Namaz Me Padhne Wali Dua In Hindi”
Comments are closed.